चक्का जाम के बाद भी नहीं सुधरी सड़क की हालत

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: नगर में स्थित रोडवेज वर्कशॉप को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली सड़क की हालत सुधार

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 03:18 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 03:18 PM (IST)
चक्का जाम के बाद भी नहीं सुधरी सड़क की हालत

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: नगर में स्थित रोडवेज वर्कशॉप को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली सड़क की हालत सुधारने के लिए कोई पहल नहीं हुई है। क्षतिग्रस्त सड़क के चलते वाहन चालकों के साथ ही क्षेत्र में रहने वाली पांच हजार से अधिक की आबादी परेशान है।

लगभग पांच सौ मीटर लंबी लिंक रोड पर लगा डामर उखड़ चुका है। उबड़खाबड़ इस सड़क को ठीक कराने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम तक किया। जाम के बाद हरकत में आए लोक निर्माण विभाग ने सड़क को ठीक करने के लिए प्रस्ताव बनाया और सड़क पर डामर बिछाने के लिए सोलिंग कराई गई, इसके बाद विभाग ने कार्यवाही रोक दी। सड़क पर कराई गई सोलिंग भी पिछले दिनों हुई बरसात में बह गई। सड़क में जगह-जगह रोड़े बिखरे पड़े हैं। गड्ढों और बिखरे रोड़ों के बीच लोगों के लिए वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चे भी सड़क की इस हालत से खासे परेशान हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा ने सड़क की उपेक्षा पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि सड़क सुधार के लिए अविलंब पहल नहीं किए जाने पर क्षेत्र के लोग फिर सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। इस बार उग्र आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी