तेजम को मिला तहसील का दर्जा

पिथौरागढ़: तेजम को तहसील का दर्जा मिल गया है। शासन ने इसके शासनादेश जारी कर दिए हैं अलबत्ता अभी तक श

By Edited By: Publish:Mon, 19 Sep 2016 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 19 Sep 2016 07:54 PM (IST)
तेजम को मिला तहसील का दर्जा

पिथौरागढ़: तेजम को तहसील का दर्जा मिल गया है। शासन ने इसके शासनादेश जारी कर दिए हैं अलबत्ता अभी तक शासनादेश जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंचा है। बीते दिनों सीएम हरीश रावत ने बिर्थी में जनसभा को संबोधित किया परंतु इस मौके पर तहसील की घोषणा नहीं हुई थी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सीएम ने तेजम तहसील के शासनादेश में हस्ताक्षर कर दिए हैं। अभी तक शासनादेश जिला प्रशासन के पास नहीं आए हैं। तेजम तहसील में तल्ला जोहार क्षेत्र शामिल किया गया है। तेजम के तहसील बनने के बाद जिले में तहसीलों की संख्या 12 हो चुकी है। इसके विपरीत जिले में मात्र चार एसडीएम और एक तहसीलदार तैनात हैं। पिथौरागढ़ छोड़ कर अन्य सभी तहसीलों में नायब तहसीलदारों को तहसीलदार का दायित्व सौंपा गया है। चार एसडीएम 12 तहसीलों का कार्य देख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी