पिथौरागढ़ में कुकिंग गैस को लेकर हाहाकार

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: ठंड शुरू होते ही जिले में गैस की भीषण किल्लत शुरू हो गई है। पिछले पांच दिनो

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 05:35 PM (IST)
पिथौरागढ़ में कुकिंग गैस को लेकर हाहाकार

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: ठंड शुरू होते ही जिले में गैस की भीषण किल्लत शुरू हो गई है। पिछले पांच दिनों में ही गैस का बैकलॉग 5000 पहुंच गया है। रविवार को गैस के वाहन नहीं पहुंचने से सोमवार को भी वितरण कार्य ठप रहेगा।

पिछले वर्ष शीतकाल में जिले के लोगों को भीषण गैस की किल्लत झेलनी पड़ी थी। एक माह तक लोग सिलेंडरों के लिए परेशान रहे। जन आंदोलनों के बाद बमुश्किल सेवा पटरी पर आई थी। इस वर्ष भी जिले में सिलेंडरों की किल्लत शुरू हो गई है। करीब सप्ताह से सिलेंडरों की किल्लत चल रही है। जिला मुख्यालय में गैस की आपूर्ति के लिए हर रोज तीन वाहन गैस की जरूरत पड़ती है, लेकिन गैस एजेंसी को सप्ताह भर से एक दो वाहन से अधिक नहीं मिल रहे हैं, जिसके चलते गैस का बैकलॉग पांच हजार से अधिक हो गया है। शनिवार और रविवार को गैस के वाहन पिथौरागढ़ नहीं आए।

-रविवार को प्लांट बंद होने के कारण सोमवार को भी गैस के वाहन नहीं आयेंगे, जिसके चलते गैस वितरण का कार्य नहीं हो सकेगा। उन्होंने बताया कि प्लांट से पर्याप्त गैस सिलेंडर नहीं मिलने के कारण यह दिक्कत आ रही है।

- प्रबंधक डीके जोशी।

chat bot
आपका साथी