12वें स्थान पर प्रदेश में चमका शायन

गंगोलीहाट : उत्तराखंड बोर्ड की इंटर परीक्षा में प्रदेश में 12वां और जिले में प्रथम स्थान रायबहादुर प

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 06:59 PM (IST)
12वें स्थान पर प्रदेश में चमका शायन

गंगोलीहाट : उत्तराखंड बोर्ड की इंटर परीक्षा में प्रदेश में 12वां और जिले में प्रथम स्थान रायबहादुर पूरन लाल साह विवेकानंद इंटर कालेज का शायन पथनी ने प्राप्त किया है। शायन भविष्य में एयरफोर्स अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहता है। शायन मेहनत को ही जीवन का मूल मंत्र मानते हैं। मूल रूप से गणाईगंगोली के ग्वाड़ी गांव निवासी और वर्तमान में गंगोलीहाट बाजार में रहने वाले शायन के पिता एलएन पथनी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुंगली में सहायक अध्यापक तो माता कमला पथनी राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफलाड़ी में सहायक अध्यापिका हैं। बचपन से ही मेधावी रहे शायन सभी कक्षाओं में प्रथम रहा। हाईस्कूल में उसने प्रदेश में 14वां स्थान प्राप्त किया था। स्कूल समय के अलावा प्रतिदिन सात से आठ घंटे की नियमित पढ़ाई करने वाले शायन की तमन्ना एयरफोर्स में अधिकारी बनने की है। इसके लिए वह कक्षा-छह से ही तैयारी कर रहा है। उसके शिक्षक पिता इस उपलब्धि के लिए शायन की मेहनत बताते हैं। शायन के जिले में प्रथम निकलने पर उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।

chat bot
आपका साथी