12 बालक-बालिकाओं ने सीखीं बाक्सिंग की बारीकियां

टेलेंट हंट योजना के तहत जिले भर से चयनित बालक-बालिकाओं को बॉक्सिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 11:31 PM (IST)
12 बालक-बालिकाओं ने सीखीं बाक्सिंग की बारीकियां
12 बालक-बालिकाओं ने सीखीं बाक्सिंग की बारीकियां

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: टेलेंट हंट योजना के तहत जिले भर से चयनित बालक-बालिकाओं का पंद्रह दिवसीय बाक्सिंग प्रशिक्षण बुधवार को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ। प्रतिभागियों को अब स्पो‌र्ट्स हास्टल, स्पो‌र्ट्स कालेज और साई ट्रेनिंग सेंटर में समय-समय पर उच्च प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओ को सामने लाने के लिए टेलेंट हंट योजना शुरू की है। जिसके तहत चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। इसी उद्देश्य से जिले भर से बाक्सिंग खेल के लिए चयनित सात बालक और पांच बालिकाओं को पहला प्रशिक्षण स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में दिया गया। बाक्सिंग कोच प्रकाश जंग थापा और प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को बाक्सिंग की बारीकियां सिखाई। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बाक्सर कै.धरम चंद ने शिविर का समापन करते हुए कहा कि टेलेंट हंट जैसी योजनाएं छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने में सहायक साबित हो रही हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि खेलों में बगैर मेहनत के सफलता नहीं पाई जा सकती है। समापन कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी