बुआखाल से झंडीधार तक ट्रैकिंग पर गए युवा

जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने युवाओं को ट्रैकिंग को रोजगार से जुड़ने की सीख दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Jul 2022 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jul 2022 10:34 PM (IST)
बुआखाल से झंडीधार तक ट्रैकिंग पर गए युवा
बुआखाल से झंडीधार तक ट्रैकिंग पर गए युवा

बुआखाल से झंडीधार तक ट्रैकिंग पर गए युवा

जागरण संवाददाता, पौड़ी: जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने युवाओं को ट्रैकिंग को रोजगार से जुड़ने की सीख दी। डीएम रविवार को पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित बुआखाल झंडीधार ट्रैकिंग में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने ट्रैकिंग पर चल रहे युवाओं को मार्ग पर उगी जड़ी बूटियों के बारे में भी जानकारी दी। जिला पर्यटन विभाग के तत्वावधान में 26 जुलाई से बर्ड वाचिंग की कार्यशाला शुरू हुई। रविवार को समापन अवसर पर बुआखाल से झंडीधार तक ट्रैकिंग का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे भी शामिल हुए। ट्रैकिंग पर गए युवाओं को जिलाधिकारी ने ट्रैकिंग की महत्ता और इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाने की विधाओं की सीख दी। डीएम ने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन पक्षियों की पहचान की जा रही है। उनकी जानकारी के लिए पर्यटक स्थलों पर बोर्ड भी लगाए जाएं ताकि आमजन के अलावा पर्यटकों को भी इस बारे में जानकारी मिल सके। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने पांच दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, प्रशिक्षक मोहम्मद अली, शिखर कौशिक, कीर्तिका, रितेश नेगी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी