Uttarakhand lockdown की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, पूर्व भाजपा विधायक समेत 14 पर मुकदमा

लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ताजा मामले में प्रशासन से अनुमति लिए बिना मास्क बांटने पर पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 01:23 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 01:23 PM (IST)
Uttarakhand lockdown की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, पूर्व भाजपा विधायक समेत 14 पर मुकदमा
Uttarakhand lockdown की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, पूर्व भाजपा विधायक समेत 14 पर मुकदमा

पौड़ी गढ़वाल, जेएनएन। उत्तराखंड में लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ताजा मामले में प्रशासन से अनुमति लिए बिना मास्क बांटने पर पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि पौड़ी में तीन और रुद्रप्रयाग में आठ लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मालचंद पर दूसरी बार मुकदमा दर्ज हुआ है।

दरअसल, उत्तरकाशी जिले के नौगांव में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने और बिना प्रशासन की अनुमति के गांवों में मास्क और सैनिटाइजर बांटने के मामले में नौगांव पुलिस ने पूर्व विधायक मालचंद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। नौगांव चौकी प्रभारी प्रदीप तोमर ने बताया कि पूर्व विधायक मालचंद, भाजपा मंडल अध्यक्ष मीना रावत और पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय बंधानी लॉकडाउन तोड़कर कोटियलगांव, कंसोला और सुनारा गांव में मास्क और सैनिटाइजर बांट रहे थे। इस पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। तीन दिन पहले भी पुरोला राजस्व क्षेत्र में राजस्व पुलिस ने पूर्व विधायक मालचंद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि इस मामले में आरोपितों को नोटिस दिया जाएगा। अन्य के खिलाफ भी नोटिस जारी हुए हैं।

पौड़ी में कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर तीन के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल लक्ष्मण सिंह कठैत ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लघंन करने पर जुबेर आलम, स्माइल व अनवर हुसैन के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की गई है। उक्त तीनों आरोपित लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़क पर घूम रहे थे। कोतवाल कठैत ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों के सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के उल्लंघन में उत्‍तराखंड में 307 लोग गिरफ्तार, 64 मुकदमे दर्ज

वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए चल रहे लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने जिले में आठ लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन में धारा 188 के तहत कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया। साथ पुलिस की ओर से लाउडस्पीकर से जिले वासियों से अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को बंद करने के आदेश दिए गए है। थाना उखीमठ पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आठ व्यक्तियों के विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: लॉकडाउन का किया उल्लंघन तो पुलिस ने बनाया मुर्गा

chat bot
आपका साथी