पर्यटन विभाग की कार्यशैली पर डीएम ने जताई नाराजगी

संवाद सहयोगी, पौड़ी : पर्यटन विभाग की कार्यशैली पर जिलाधिकारी सुशील कुमार नाराजगी जताई। उन्हो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 07:12 PM (IST)
पर्यटन विभाग की कार्यशैली  पर डीएम ने जताई नाराजगी
पर्यटन विभाग की कार्यशैली पर डीएम ने जताई नाराजगी

संवाद सहयोगी, पौड़ी : पर्यटन विभाग की कार्यशैली पर जिलाधिकारी सुशील कुमार नाराजगी जताई। उन्होंने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि विभाग जनहित से जुड़ी योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक ले जाने में पूरी तरह विफल नजर आ रहा है। जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन स्वरोजगार, होम स्टे जैसी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में विभागीय अधिकारी हीलाहवाली बरत रहे हैं। उन्होंने विभागीय कार्यशैली में सुधार नहीं लाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जिला मुख्यालय में बैठक के दौरान वीर चंद्र ¨सह गढ़वाली स्वरोजगार योजना, होम स्टे योजना के आवेदन इसको लेकर साफ तौर पर विभाग की हीलाहवाली को दर्शा रहे हैं। उन्होंने होम स्टे योजना के तहत पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग, ¨सचाई, नाबार्ड को समन्वय बनाने के निर्देश दिए। बैंकों को ऋण व आवेदन फार्मों में सरलीकरण के निर्देश भी दिए। सुशील कुमार ने कहा कि जनपद में अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार योजना से जोड़े के लिए भी पर्यटन विभाग को ठोस पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि विभाग जनपद के गावों तथा प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को होम स्टे योजना का लाभ युवाओं को बताए। उन्होंने बताया कि होम स्टे योजना का लाभ वो लाभार्थी ले सकता है। उन्होंने पर्यटन विभाग की योजनाओं के लिए मिले सात आवेदनों में एक को स्वीकृति प्रदान की। जबकि एक आवेदन को विचाराधीन रखा गया। इस अवसर पर पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, सहासिक खेल अधिकारी खुशाल ¨सह नेगी, लीड बैंक अधिकारी नंदकिशोर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी