सीएम के ससुराल की सड़क भी जर्जर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ससुराल को यातायात सुविधा से जोड़ने वाला मार्ग बदहाल है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 03:00 AM (IST)
सीएम के ससुराल की सड़क भी जर्जर
सीएम के ससुराल की सड़क भी जर्जर

संवाद सहयोगी, पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ससुराल को यातायात सुविधा से जोड़ने वाला मोटर मार्ग ही खस्ताहाल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि जब सरकार के मुखिया से जुड़ी सड़क को ही गंभीरता से नहीं ले रहा है, तो अन्य मोटर मार्गों की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं, लोनिवि अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर जल्द ही पेचवर्क कर सुधार लिया जाएगा।

जनपद मुख्यालय पौड़ी से सटे ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले बैंज्वाड़ी-कांडई मोटर मार्ग की स्थिति जर्जर बनी हुई है। सड़क पर करीब एक साल पहले ही डामरीकरण हुआ था। लेकिन अब मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्डे बने हुए हैं। साथ ही आधा किमी सड़क को अभी भी डामरीकरण का इंतजार है। ग्रामीण त्रिलोक सिंह रावत, हरपाल सिंह, मोहित कुमार, रागिनी रावत व रक्षा नेगी ने कहा कि मोटर मार्ग पर एक पेड़ लंबे समय से गिरा हुआ है, जिसे ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद आज तक नहीं हटाया गया है। मोटर मार्ग पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांडई मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ससुराल है, लेकिन प्रदेश के मुखिया के ससुराल को यातायात से जोड़ने वाले मोटर मार्ग तक की सुध लोनिवि के अधिकारी नहीं ले रहे हैं। सड़क के आधा किलोमीटर क्षेत्र को आज भी डामरीकरण का इंतजार है। वहीं लोनिवि प्रांतीय खंड पौड़ी के ईई अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को मोटर मार्ग के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। जल्द ही पेचवर्क कर सुधार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी