जैंती गांव में मवेशियों को निवाला बना रहा गुलदार

विकासखंड थलीसैंण के दूरस्थ चौथान क्षेत्र के जैंती गांव में ग्रामीण गुलदार के आतंक से परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 07:13 PM (IST)
जैंती गांव में मवेशियों को निवाला बना रहा गुलदार
जैंती गांव में मवेशियों को निवाला बना रहा गुलदार

संवाद सहयोगी, पौड़ी : विकासखंड थलीसैंण के दूरस्थ चौथान क्षेत्र के जैंती गांव में ग्रामीण गुलदार के आतंक से परेशान हैं। गांव में गुलदार मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है। गुलदार के आंतक से निजात दिलाए जाने के लिए ग्रामीण कई बार वन विभाग से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

शाम ढलते ही गांव में ग्रामीणों को पालतू मवेशियों की सुरक्षा की चिंता सताने लगती है। ग्रामीण मोहन सिंह, बलवीर जैंतवाल आदि कहना है कि गुलदार विगत कई दिनों से हर रोज शाम को गांव में दिखाई दे रहा है। जो अभी तक ग्रामीणों के छह से अधिक मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। गुलदार के भय से ग्रामीण अपने मवेशियों को चुगाने के लिए जंगल भी नहीं भेज रहे हैं। वन विभाग से इस संबंध में शिकायत भी की गई है। लेकिन, विभागीय अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। संबंधित क्षेत्र के वन दरोगा गणपत सिंह चौहान का कहना है कि गुलदार द्वारा मवेशियों को निवाला बनाए जाने की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी