शिक्षकों ने सीखे मॉडल बनाने के गुर

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से ओरिगामी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 05:33 PM (IST)
शिक्षकों ने सीखे मॉडल बनाने के गुर
शिक्षकों ने सीखे मॉडल बनाने के गुर

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से ओरिगामी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को कागजों से मॉडल बनाने के गुर सिखाए गए। जिसके बाद शिक्षकों ने कागजों के विभिन्न मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए।

बुधवार को आयोजित कार्यशाला में पहुंचे फाउंडेशन के अमरदीप पौल व संचियता चटर्जी ने बताया कि ओरिगामी यानी कागज की अद्भुत कला जिसकी शुरूआत जापान से हुई, जहां रंग-बिरंगे कागजों को अलग-अलग ढंग से मोड़कर मॉडल बनाए जाते थे। बताया कि इन मॉडल को बनाने में किसी भी तरह की कैंची या गोंद का इस्तेमाल नहीं किया जाता। कार्यशाला में शिक्षकों ने कागज की किश्ती, जहाज, मिठाई के डिब्बे, रंग बिरंगे गिफ्ट बॉक्स, तितली आदि चीजें बनाई। फाउंडेशन के कोटद्वार प्रभारी संजय नौटियाल ने बताया कि स्कूलों के अवकाश के समय इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिससे शिक्षक बच्चों को और बेहतर जानकारियां दे सके। कार्यशाला में विभन्न स्कूलों के 35 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। इस मौके पर राजीव थपलियाल, मोहन ¨सह गुसाईं, शिल्पी नेगी, पुष्कर ¨सह नेगी, सुधीर अग्रवाल, सतेंद्र कंडवाल, विपिन बडोला, वेद प्रकाश खर्कवाल, समीप भारद्वाज, चंद्रमोहन ¨सह रावत, रघुनाथ ¨सह गुसाईं, सुरेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी