आंदोलन में कूदे ग्रामीण, छात्र भी पलटे

संवाद सूत्र, पाटीसैण : पोखड़ा प्रखंड के अंतर्गत इंटर कॉलेज चौबट्टाखाल के राजकीयकरण होने के बाद संविदा

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 05:57 PM (IST)
आंदोलन में कूदे ग्रामीण, छात्र भी पलटे

संवाद सूत्र, पाटीसैण : पोखड़ा प्रखंड के अंतर्गत इंटर कॉलेज चौबट्टाखाल के राजकीयकरण होने के बाद संविदा शिक्षकों के नियमितिकरण को लेकर चलाए जा रहे छात्र आंदोलन में ग्रामीणों के कूदने के बाद विद्यालय प्रशासन की मुसीबतें बढ़ गई हैं। वहीं, ग्रामीणों के आंदोलन में उतर आने के बाद गत मंगलवार को जांच के भरोसे के बाद नरम पड़े छात्र भी अपने रुख से पलट गए।

इंटर कॉलेज चौबट्टाखाल के राजकीयकरण के बाद संविदा शिक्षकों के नियमितिकरण की मांग को लेकर बीते पांच दिनों से चल रहे आंदोलन में बुधवार को ग्राम चमनाऊ, सौंडल, मजगांव, किलवास, लटिब्यों के ग्रामीण भी कूद पड़े। विद्यालय गेट पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के समर्थन में आने के बाद छात्रों ने भी अपना रुख बदलते हुए आंदोलन जारी रखा। हालांकि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आंदोलन में केवल बड़ी कक्षाओं के छात्रों के शामिल रहने की बात कही है। विद्यालय गेट पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पूरे मसले पर जिला स्तरीय अधिकारियों से नीचे के अधिकारियों से वार्ता न करने का निर्णय लिया। साथ ही उन्होंने मांगों पर कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में गुड्डी देवी, लक्ष्मी देवी, बच्ची देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी