बच्चों की मुहिम लाई रंग तो बनी एनएसएस वाटिका

जागरण संवाददाता, पौड़ी: गगवाड़स्यूं घाटी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज उज्याड़ी के छात्र-छात्राओं की मुहिम रं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 05:41 PM (IST)
बच्चों की मुहिम लाई रंग तो बनी एनएसएस वाटिका
बच्चों की मुहिम लाई रंग तो बनी एनएसएस वाटिका

जागरण संवाददाता, पौड़ी: गगवाड़स्यूं घाटी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज उज्याड़ी के छात्र-छात्राओं की मुहिम रंग लाने लगी है। यहां राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई एनएसएस वाटिका आकार लेने लगी है। वाटिका में छात्र-छात्राओं द्वारा सब्जियों के अलावा औषधियां भी रोपी गई है, जो इन दिनों सभी के लिए आकर्षण बनी हुई है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी केशर ¨सह असवाल व प्रधानाचार्य हरेंद्र चौहान के दिशा निर्देशन में दो माह पूर्व एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में वाटिका बनाई तथा यहां सब्जियों के अलावा फल और औषधियां भी रोपी गई। इस सब के पीछे की मंशा बच्चों में कृषि उत्पादों की सीख को बढ़ावा देना भी था। धीरे-धीरे मुहिम रंग लाने लगी तो एनएसएस वाटिका में उगी हरी सब्जियों को इन दिनों मध्याहन भोजन में भी बच्चों को दिया जा रहा है। बात इतनी ही नहीं वाटिका को कोई नुकसान न पहुंचे इसके लिए इसे बागवानी के रूप में सजाकर सुरक्षित रखा गया है। हर रोज इसी मार्ग से घाटी के गांवों से लोग आवाजाही करते हैं। वाटिका इन दिनों उनके लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कार्यक्रम अधिकारी केशर ¨सह असवाल ने बताया कि नौनिहाल द्वारा तैयारी की गई वाटिका में हर दूसरे दिन कुछ न कुछ कार्य किया जाता है। उनकी देखभाल की जाती है। उन्होंने बताया कि अब अन्य उत्पादों की पौध भी इसमें रोपी जाएगी ताकि इसे आदर्श वाटिका के रूप में स्थापित किया जा सके।

chat bot
आपका साथी