बजट का दस फीसद हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाए

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: आइसा, एनएसयूआइ, पहाड़ी छात्र सेना, आर्यन छात्र संगठन और ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 07:12 PM (IST)
बजट का दस फीसद हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाए
बजट का दस फीसद हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाए

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: आइसा, एनएसयूआइ, पहाड़ी छात्र सेना, आर्यन छात्र संगठन और विद्यार्थी मोर्चा ने प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में देश के बजट का कम से कम दस प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया कि इन्हीं मुद्दों को लेकर देशभर के छात्र और नौजवान आगामी सात फरवरी को लालकिले से संसद तक मार्च भी कर रहे हैं। गढ़वाल केंद्रीय विवि छात्र संगठन के उपाध्यक्ष अंकित उछोली, आइसा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अतुल सती और गढ़वाल विवि छात्रसंघ में पूर्व छात्रा प्रतिनिधि शिवानी पांडे के नेतृत्व में छात्रों ने मंगलवार को गढ़वाल विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एससी बागड़ी से मिलकर उनके माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रधानमंत्री को प्रेषित किया। गढ़वाल केंद्रीय विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एससी बागड़ी से वार्ता में छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों के सभी रिक्त पदों पर भी तत्काल नियुक्तियां की जाएं और विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति भी शीघ्र मिलना चाहिए। इस मौके पर गढ़वाल विवि छात्रसंघ के उपाध्यक्ष अंकित उछोली, शिवानी पांडे, अतुल सती, एनएसयूआइ के गढ़वाल सचिव पंकज जोशी, गढ़वाल विवि छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष मंजीत रावत, पूर्व सहसचिव अमन रावत, आर्यन छात्र संगठन कि अंकित ¨झक्वाण, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के संतोष कुमार, पहाड़ी छात्र सेना के नवीन चंद्र, प्रदीप के साथ ही कपूर रावत, आयुष कुकरेती, सूरज साहनी, अनूप बिजल्वाण, योगेश पांडे, पंकज फस्र्वाण शामिल थे।

chat bot
आपका साथी