18 को तहसील में धरना देंगे पूर्व सैनिक

कोटद्वार : प्रदेश में कैंसर की रोकथाम व देश में अराजकता का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 05:42 PM (IST)
18 को तहसील में  धरना देंगे पूर्व सैनिक
18 को तहसील में धरना देंगे पूर्व सैनिक

कोटद्वार : प्रदेश में कैंसर की रोकथाम व देश में अराजकता का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व सैनिक सेवा परिषद 18 फरवरी को तहसील परिसर में धरना देगी। संगठन की बैठक में धरने को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई।

वक्ताओं ने कहा कि जानलेवा बीमारी कैंसर के रोगियों की संख्या प्रदेश में लगातार बढ़ रही है, जो प्रदेश के लिए ¨चता का विषय है। सरकार की उपेक्षा के कारण ही यह बीमारी प्रदेश में फैल रही है। जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। वहीं, देश में विपक्षी पार्टियों की ओर से अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है। निर्णय लिया गया कि इस संबंध में 18 फरवरी को उपजिलाधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग को ज्ञापन भी प्रेषित किया जाएगा। पूर्व सैनिकों ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में धरने में पहुंचने का आह्वान किया है। बैठक में संगठन के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सचिव सुभाष कुकरेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीपी डोबरियाल व उपाध्यक्ष अनूप बिष्ट आदि शामिल रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी