सर्वाधिक अंकों के साथ टैगोर सदन बना विजेता

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : एसजीआरआर के खेल सप्ताह में विभिन्न स्पद्र्धाओं में सर्वाधिक अंक हासिल कर टै

By Edited By: Publish:Sat, 15 Nov 2014 02:54 PM (IST) Updated:Sat, 15 Nov 2014 02:54 PM (IST)
सर्वाधिक अंकों के साथ टैगोर सदन बना विजेता

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : एसजीआरआर के खेल सप्ताह में विभिन्न स्पद्र्धाओं में सर्वाधिक अंक हासिल कर टैगोर सदन ओवरऑल विजेता रहा। खेल सप्ताह के समापन पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भारत माता की रंगोली व कुंभ नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

एसजीआरआर खेल सप्ताह के समापन दिवस पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भारत माता की रंगोली सराहनीय रही। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सुभाष सदन व रमन सदन विजेता व उपविजेता रहे। समूह नृत्य के जूनियर वर्ग में तिलक सदन व सुभाष सदन विजेता व उपविजेता रहे। सीनियर बालिका बैडमिंटन के फाइनल में सुभाष सदन की हिमानी ने टैगोर सदन की हिमांशी को परास्त किया। बाल श्रम पर आधारित नाटिका में छात्र-छात्राएं बाल मजदूरी की समस्या को रेखांकित करने में कामयाब रहे। खेल सप्ताह के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुणा भारती ने बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। विभिन्न स्पद्र्धाओं में प्रथम स्थान हासिल करने पर टैगोर सदन व उपविजेता तिलक सदन को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डीएम रतूड़ी, नीरजा गौड़, बीना वशिष्ठ, कौशल्य जखमोला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी