सोनाली, रोहित, रमन ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी में मंगलवार को आयोजित विश्व रेडक्रास दिवस पर जिला चिकित्सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 05:10 PM (IST)
सोनाली, रोहित, रमन ने मारी बाजी
सोनाली, रोहित, रमन ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी में मंगलवार को आयोजित विश्व रेडक्रास दिवस पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 13 लोगों ने रक्तदान किया। शिक्षा परिसर में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में इंटरमीडिएट कालेज परसुंडाखाल की सोनाली प्रथम रही। बाद में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला रेडक्रास समिति के तत्वावधान में आयोजित रेडक्रास दिवस पर जिलाधिकारी सुशील कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रेडक्रास समिति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक लोगों को समिति से जुड़ने का आह्वान किया। कहा कि श्रमदान और स्वैच्छिक सेवा संस्था का एक अहम कार्य है और संस्था ने बिना लाभ के स्वैच्छिक सेवा के बलबूते कई प्रासंगिक कार्य भी किए हैं। डीएम ने संस्था से जुड़े लोगों को प्राथमिक उपचार की सीख दिए जाने पर भी जोर दिया ताकि आपदा जैसी परिस्थितियों के समय पर इसका लाभ प्रभावित को मिल सके। रेडक्रास समिति के मैने¨जग कमेटी के अध्यक्ष केशर ¨सह असवाल ने कहा कि रेडक्रास समिति वर्ष भर समाज हित के लिए कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। आगे और भी बेहतर कार्य किए जाएंगे। इस दौरान यहां आयोजित भाषण प्रतियोगिता में इंटरमीडिएट कालेज परसुंडाखाल की सोनाली ने प्रथम, जीआइसी पौड़ी के रोहित ने द्वितीय तथा एमआइसी के रमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि जीजीआइसी पौड़ी की दिव्या रतूड़ी और जीआइसी पौड़ी के शुभम बिष्ट का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए किया गया। बाद में भाषण प्रतियोगिता और रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गढ़वाल मंडल के अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एसपी खाली, डॉ. ओपी भट्ट, समिति के उपाध्यक्ष डॉ. मदन मोहन नौडियाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया, प्रदीप रावत, आशीष नेगी, भगवती ¨सह, नंदा, अख्तर कुरेशी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी