विभिन्न संगठनों ने दिया आंदोलन को समर्थन

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: पिछले 11 माह के बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर संय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:22 PM (IST)
विभिन्न संगठनों ने दिया आंदोलन को समर्थन
विभिन्न संगठनों ने दिया आंदोलन को समर्थन

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: पिछले 11 माह के बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर संयुक्त अस्पताल के उपनल कर्मियों का कार्य बहिष्कार शनिवार को नवें दिन भी जारी रहा। आंदोलित उपनल कर्मियों ने अस्पताल परिसर में धरना देते हुए प्रदर्शन किया। पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन, उत्तराखंड श्रमिक संगठन के साथ ही ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने भी आंदोलन को समर्थन देते हुए अस्पताल में कार्यरत उपनल कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान शीघ्र करने की मांग प्रदेश सरकार से की।

नौ दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे उपनल कर्मियों ने विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं करने पर आक्रोश जताया। धरना स्थल पर बैठक कर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन के प्रदेश महामंत्री हरीश थपलियाल, ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ सेंट्रल ट्रेड यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष केपी चंदोला, उत्तराखंड श्रमिक संगठन के श्रीनगर अध्यक्ष रामप्यारे भट्ट ने शनिवार को धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलित उपनल कर्मियों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। देव ¨सह बिष्ट, धीरेंद्र रावत, हरीश रुडोला, विपिन चमोली, राजेंद्र ¨सह आदि शनिवार को धरने पर बैठे।

chat bot
आपका साथी