आज बंद रहेगा श्रीकोट गंगानाली

By Edited By: Publish:Wed, 13 Aug 2014 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 13 Aug 2014 06:15 PM (IST)
आज बंद रहेगा  श्रीकोट गंगानाली

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: बेस अस्पताल और मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं के खिलाफ जागरूक मंच श्रीकोट के बैनर तले आंदोलनकारियों का धरना प्रदर्शन आंदोलन बुधवार को 30 वें दिन भी बेस अस्पताल गेट के समीप जारी रहा। आंदोलन के समर्थन में श्रीकोट गंगानाली के बाजार गुरुवार को बंद रहेंगे। व्यापार सभा अध्यक्ष हयात सिंह झिंक्वाण ने यह घोषणा की। दवाइयों एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की दुकान भी दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगी।

जागरूक मंच ने उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि 14 अगस्त को बंद के साथ ही नेशनल हाइवे पर सांकेतिक चक्काजाम भी किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य मल्लाकोट राजेंद्र रावत और क्षेत्र पंचायत सदस्य रोशनी जुगरान, मंजू रावत, कुसुम बिष्ट ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि पहाड़ की आम जनता के हित में बेस अस्पताल की अव्यवस्थाएं तत्काल दूर होनी जरूरी हैं। धरना स्थल पर राजेंद्र प्रसाद डिमरी की अध्यक्षता में हुई सभा में आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार की घोर उदासीनता पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के सोए रहने से ही बेस अस्पताल में अव्यवस्थाएं हावी हुई और उपचार के लिए रोगी देहरादून रेफर होते रहे। व्यापार सभा के अध्यक्ष हयात सिंह झिंक्वाण ने कहा कि सरकार की घोर उदासीनता के चलते ही व्यापारी गुरुवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लेने पर मजबूर हैं। श्रीमती सोनम चौहान, गुड्डी गैरोला, माया देवी थपलियाल, पदमा रावत, जीत सिंह बिष्ट, हरीश बहुगुणा, शिवदयाल बुटोला, जयचंद रतूड़ी सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि धरने में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी