पें¨टग बना दिया स्वच्छता का संदेश

पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी में मंगलवार को पर्यटन पर्व के तहत कंडोलिया पार्क में वॉल पे¨टग क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:43 PM (IST)
पें¨टग बना दिया  स्वच्छता का संदेश
पें¨टग बना दिया स्वच्छता का संदेश

पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी में मंगलवार को पर्यटन पर्व के तहत कंडोलिया पार्क में वॉल पे¨टग का आयोजन किया गया। इसमें श्रीनगर स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के 19 छात्र-छात्राओंसमेत 21 ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने अपनी पे¨टग के जरिए पर्यटन एवं स्वच्छता को लेकर अपनी भावनाएं वॉल पर उकेरी। जिसकी सभी ने काफी सराहना की।

जिला प्रशासन की पहल पर इन दिनों जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन पर्व आयोजित किया जा रहा है। लैंसडौन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद मंगलवार को स्वजल विभाग के तत्वाधान में पर्यटन स्थल कंडोलिया में वॉल पे¨टग आयोजित की गई। इसके लिए यहां व्यापक स्तर पर तैयारियां भी की गई थी। प्रतिभागियों ने बेहतर खूब सूरती के साथ पे¨टग के जरिये स्वच्छ भारत का संदेश भी दिया। इस दौरान स्वजल के परियोजना प्रबंधक दीपक रावत, विजय गैरोला के अलावा निर्णायक मंडल में प्रदीप रावत, आशीष, त्रिलोक नेगी, देवराज ¨सह, वंदना काला आदि शामिल थे। (जासं)

chat bot
आपका साथी