स्थानीय लोगों से भी पार्किंग शुल्क वसूलेगा कैंट

संवाद सहयोगी, लैंसडौन: छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में कैंट बोर्ड प्राइमरी स्कूल के प्राध्यापक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 06:34 PM (IST)
स्थानीय लोगों से भी पार्किंग शुल्क वसूलेगा कैंट
स्थानीय लोगों से भी पार्किंग शुल्क वसूलेगा कैंट

संवाद सहयोगी, लैंसडौन: छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में कैंट बोर्ड प्राइमरी स्कूल के प्राध्यापक राकेश यादव के खिलाफ मिली शिकायतों की सत्यता की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। बोर्ड के निर्वाचित सदस्य को सार्वजनिक टिप्पणी करने के मामले में कैंट की ओर से दिए गए पत्र को बहस के बाद वापस ले लिया है। नगर में स्थानीय लोगों से पार्किंग शुल्क वसूलने पर भी बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है।

कैंट कार्यालय में छावनी परिषद के ब्रिगेडियर अनूप ¨सह चौहान की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में वार्ड सदस्य डॉ. एसपी नैथानी ने बताया कि कैंट बोर्ड प्राइमरी स्कूल के प्राध्यापक राकेश यादव के खिलाफ गलत आचरण की शिकायत पर बोर्ड ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। बताया कि पूर्व में भी बोर्ड ने प्राध्यापक को पदमुक्त करने की संस्तुति की थी। उन्होंने बताया कि नगर में पेयजल की समस्या को देखते हुए टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड ने डिग्गी लाइन स्थित पानी के टैंक का निरीक्षण भी किया।

बोर्ड बैठक में छावनी परिषद की ओर से निर्वाचित वार्ड नंबर तीन के सदस्य राजेश ध्यानी को भेजे पत्र के मामले ने भी तूल पकड़ा। कहा गया कि बोर्ड की सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय पर निर्वाचित सदस्यों की ओर से की गई सार्वजनिक टिप्पणी कैंट की छवि धूमिल करती है। बैठक में स्थानीय जनता से पार्किंग शुल्क लिए जाने संबंधी चर्चा में छह में से पांच सदस्य पार्किंग के पक्ष में रहे, जबकि वार्ड नंबर तीन के सदस्य राजेश ध्यानी ने अपना विरोध दर्ज कराया।

बैठक में लाइसेंस पर भी चर्चा हुई। कहा कि नए वर्ष के लिए फरवरी में लाइसेंस के आवेदन के बाद एक अप्रैल को इन्हें अनिवार्य रूप से जारी कर दिया जाएगा। बैठक में चिकन कार्नर का लाइसेंस निरस्त करने पर भी मुहर लगा दी गई। बैठक में बोर्ड के सचिव भूपति रोहित, उपाध्यक्ष दिनेश ¨सह रावत, सदस्य राजेंद्र ¨सह राणा, सुमित्रा नेगी, इंद्रा रावत, कार्यालय अधीक्षक अनिलचंद बौठियाल मुख्य रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी