ऑनलाइन प्रक्रिया में लापरवाही न बरतें डीलर

संवाद सहयोगी कोटद्वार जिला पूर्ति अधिकारी कुशाल सिंह कोहली ने राशन डीलरों को ऑनलाइन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 05:48 PM (IST)
ऑनलाइन प्रक्रिया में लापरवाही न बरतें डीलर
ऑनलाइन प्रक्रिया में लापरवाही न बरतें डीलर

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: जिला पूर्ति अधिकारी कुशाल सिंह कोहली ने राशन डीलरों को ऑनलाइन राशन वितरण प्रणाली में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने राशन कार्ड ऑनलाइन लिक करा लिए हैं केवल उन्हीं लोगों को राशन दिया जाएगा। डीलरों को यदि किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वह विभागीय अधिकारी या कर्मचारियों की मदद ले सकते हैं।

बुधवार को खाद्य आपूर्ति कार्यालय में बैठक के दौरान कुशाल सिंह कोहली ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अब तक 35 हजार राशन कार्ड ऑनलाइन हो चुके हैं, जिसमें से मात्र 14 हजार लोग ही राशन ले रहे हैं। प्रत्येक उपभोक्ता को राशन वितरित हो इसके लिए डीलरों को गंभीरता से कार्य करना होगा। कहा कि क्षेत्र में कई डीलर बिना बॉयोमेट्रिक उपभोक्ताओं को राशन दे रहे हैं। डीलर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बिना बायोमेट्रिक किसी को भी राशन नहीं दिया जाएगा। कहा कि कई उपभोक्ताओं के फॉर्म में त्रुटियां मिली हैं, इन त्रुटियों को ठीक करने की प्रक्रिया चल रही है। मार्च माह तक उपभोक्ताओं का राशन कार्ड ऑनलाइन लिक करवाना आवश्यक है। कहा कि जून माह से उपभोक्ताओं को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे, इसकी मदद से उपभोक्ता देश के किसी भी राज्य से सस्ता गल्ला की दुकान से राशन ले सकते हैं। इस मौके पर खाद्य पूर्ति निरीक्षक करन क्षेत्री, राजेश कुमार, शारदा सिंह, अर्जुन राणा, सुरेंद्र सिंह तीरथ सिंह, कृष्णा कुमार, जीत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी