आवारा पशुओं से दिलाएं निजात

कोटद्वार: आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 04:06 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 04:06 PM (IST)
आवारा पशुओं से 
दिलाएं निजात
आवारा पशुओं से दिलाएं निजात

कोटद्वार: आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने महापौर को ज्ञापन दिया।

पूर्व सैनिकों ने कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में लंबे समय से आवारा पशुओं की समस्या बनी हुई है। इन पशुओं की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। दिन-प्रतिदिन इनका आतंक बढ़ता जा रहा है। इस वजह से लोगों की परेशानी में इजाफा हो रहा है। संगठन के सचिव सुभाष कुकरेती की बाइक भी आवारा पशुओं ने क्षतिग्रस्त कर दी है। चेतावनी दी कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं कराया गया, तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीपी डोबरियाल, उपाध्यक्ष अनूप बिष्ट, मीडिया प्रभारी बलवान सिंह रावत व सुरेश रावत आदि शामिल रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी