शमीना और राहुल बने फर्राटा चैंपियन

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: बैकुंठ चतुर्दशी मेले के तहत राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के खेल

By Edited By: Publish:Thu, 06 Nov 2014 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 Nov 2014 09:46 PM (IST)
शमीना और राहुल बने फर्राटा चैंपियन

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल:

बैकुंठ चतुर्दशी मेले के तहत राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के खेल मैदान में हुई प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने जोरशोर से हिस्सा लिया। सीनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राजकीय बालिका इंटर कालेज श्रीनगर की कु. शमीना, जबकि बालक वर्ग में विद्या मंदिर इंटर कालेज श्रीकोट फर्राटा चैंपियन बने।

एक सौ मीटर की सीनियर बालिका वर्ग में रेनबो स्कूल की रचना धनाई द्वितीय, विद्या मंदिर इंटर कालेज, श्रीकोट की दयावंती राणा तृतीय रही। इसी दौड़ में बालक वर्ग में गुरुरामराय स्कूल का सुमित नेगी द्वितीय, राजकीय इंटर कालेज स्वीत का गौरव रावत तृतीय रहा।

सीनियर बालिका वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में कान्वेंट स्कूल श्रीनगर की अपूर्णा भंडारी प्रथम रही। रेनबो स्कूल की रचना धनाई द्वितीय, एसजीआरआर की प्रिया बलूड़ी तृतीय रही। जूनियर वर्ग में चिल्ड्रन एकेडमी की कु. निशा प्रथम रही। राबाइंका की पूनम द्वितीय, कान्वेंट स्कूल की प्रियंका सती तृतीय रही। सब जूनियर वर्ग में कान्वेंट स्कूल की वैशाली शाह प्रथम रही। रेनबो स्कूल की शिखा बिष्ट द्वितीय, राजकीय बालिका इंटर कालेज की शिल्पी तृतीय रही।

गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग में एसजीआरआर श्रीनगर का आकाश बिष्ट प्रथम रहा। रेनबो स्कूल का शशांक द्वितीय, विद्या मंदिर श्रीकोट का सुरेंद्र तृतीय रहा। जूनियर बालक वर्ग में एसजीआरआर श्रीनगर का अभिषेक रौथाण प्रथम रहा। राजकीय इंटर कालेज का सुमित कुमार द्वितीय, रेनबो स्कूल का हरदीप सिंह तृतीय रहा। सब जूनियर वर्ग में मार्डन जूहा श्रीनगर का योगेश कुमार प्रथम रहा। कान्वेंट स्कूल का उज्ज्वल अग्रवाल द्वितीय, विद्या मंदिर का रोहित चौहान तृतीय रहा।

बालिका वर्ग की मेंढक दौड़ में मास्टर माइंड स्कूल की दीपशिखा प्रथम रही। कान्वेंट स्कूल की शाल्वी गैरोला द्वितीय, शिशु मंदिर की कंचन तृतीय रही। बालक वर्ग में विद्या मंदिर का उज्ज्वल सिंह प्रथम, कान्वेंट स्कूल का शिखर किशोर द्वितीय, आरसी मैमोरियल स्कूल का अभय रावत तृतीय रहा। जलेबी दौड़ बालिका वर्ग में शिशु मंदिर की मोनिका जोशी प्रथम, चिल्ड्रन एकेडमी की दीक्षा चौहान द्वितीय, मास्टर स्कूल की अंजली रावत तृतीय रही। बालक वर्ग में रिवर वैली स्कूल का अक्षय रावत प्रथम रहा।

निर्णायक मंडल में कृपाल सिंह पटवाल, महेंद्र पुंडीर, गजपाल नेगी, जयकृत भंडारी, जय सिंह चौहान, दीपक रतूड़ी, कमलेश थपलियाल, मनीष कोठियाल, कमली बिष्ट, संध्या भंडारी, मोनिका पुरी, सुधीर घिल्डियाल शामिल थे। खेल प्रभारी और पालिका सभासद मनीष नौटियाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

----------------

-शिशु सौष्ठव प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों की भागीदारी

श्रीनगर गढ़वाल: नगरपालिका की ओर से आयोजित शिशु सौष्ठव प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में हुई। छह महीने से एक वर्ष आयु वर्ग में बगवान कमलेश्वर निवासी मीनाक्षी-मनमोहन की पुत्री कु. लक्षिता प्रथम रही। भक्तियाना निवासी सुकृति द्वितीय, वैष्णवी तृतीय रही। अंशुमान, शिवांश, अर्पित को सांत्वना पुरस्कार मिला।

एक से दो वर्ष आयु तक के वर्ग में वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग निवासी छवि-रजत का पुत्र प्रिंस विश्नोई प्रथम रहा। शताक्षी द्वितीय, कान्हा तृतीय रहा। देवांश, आराध्य उनियाल, अर्पित को सांत्वना पुरस्कार मिला। दो से पांच वर्ष आयु वर्ग में रविंद्र-अर्चना की पुत्री आरवी प्रथम रही। आयुष्मान द्वितीय, अनय तृतीय रहा। प्रियांशी, श्रेष्ठ पुरी, अंबिका पंवार को सांत्वना पुरस्कार मिला।

राजकीय संयुक्त अस्पताल श्रीनगर के बाल रोग विशेषज्ञ डा. दिनेश चौहान शिशु सौष्ठव प्रतियोगिता के निर्णायक थे। प्रतियोगिता की प्रभारी और पालिका सभासद विजयलक्ष्मी रतूड़ी और रामेश्वरी देवी भी इस मौके पर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी