अनुच्छेद 370 हटाने का तरीका अलोकतांत्रिक

संवाद सहयोगी पौड़ी कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 06:44 AM (IST)
अनुच्छेद 370 हटाने का  तरीका अलोकतांत्रिक
अनुच्छेद 370 हटाने का तरीका अलोकतांत्रिक

संवाद सहयोगी, पौड़ी: कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के तरीके को गलत बताया है। खंडूड़ी ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का वह समर्थन करते हैं, लेकिन जिस तरह इसे हटाया गया है वह तरीका सही नहीं है। सरकार का यह रुख स्पष्ट नहीं है कि इसे कैसे लागू किया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से जम्मू कश्मीर के लोग जो हमारे साथ थे वह भी विरोध में जा सकते हैं। खंडूड़ी ने कहा कि इस बात का डर है कि स्थिति और न बिगड़ जाए।

बुधवार को कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा अभिन्न हिस्सा है, कश्मीर के लिए जो भी किया जाएगा, उसका समर्थन किया जाएगा। पर डर इस बात का है कि सरकार जिस तरीके से कर रही है वह गलत है। इसका विरोध होगा तो संभालेंगे कैसे। केंद्र सरकार के इस तरीके से आतंकवाद और बढ़ सकता है। खंडूड़ी केंद्र सरकार की सोच व काम करने के तरीके को गलत बताया। उन्होंने राज्य सरकार को घेरते कहा कि पंचायत राज कानून मे संशोधन करने से पहले विधायकों के लिए योग्यता निर्धारित किए जाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाना चाहिए था। खंडूड़ी ने कहा कि पौड़ी में गायों की स्थिति दयनीय है। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा, प्रदेश प्रवक्ता अद्वेत बहुगुणा, सुनील लिगवाल, विनोद बिष्ट, सरिता नेगी, अशोक बिष्ट, युद्धबीर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी