सड़क को लेकर पीएम से गुहार

श्रीनगर गढ़वाल: आंबेडकर गांव चौंखाल के लिए लिए सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को पैदल ऊब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 05:54 PM (IST)
सड़क को लेकर पीएम से गुहार
सड़क को लेकर पीएम से गुहार

श्रीनगर गढ़वाल: आंबेडकर गांव चौंखाल के लिए लिए सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को पैदल ऊबड़ खाबड़ रास्ते ही गांव आना-जाना पड़ता है। अनुसूचित जाति के 35 परिवारों के इस गांव के ग्रामीणों को देवलगढ़ अथवा मरोड़ा मुख्य सड़क तक जाने के लिए तंग पैदल रास्तों का ही सहारा है। इसी मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मरोड़ा मुख्य सड़क से चौंखाल तक लगभग पांच किमी सड़क स्वीकृत करने की मांग की है। जिससे चौंखाल के साथ ही मरोड़ा, लंगू-नौली के ग्रामीणों को इस सड़क से सीधा लाभ मिल सकेगा। उप प्रधान भटोली, लालचंद, जयपाल लाल, गिरधारी लाल के साथ ही चौंखाल के ग्रामीणों की ओर से प्रेषित ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा गया है कि चौंखाल से लंगू मरोड़ा पैदल मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से ग्रामीणों को आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन भेजने वालों में बालचंद, जयपाल लाल, जयकृष्ण लाल, गिरधारी लाल, प्रवीन, किशन आदि शामिल थे। (जासं)

chat bot
आपका साथी