शौर्य दिवस के रूप में मनेगा कारगिल दिवस

जागरण संवाददाता पौड़ी मुख्यालय सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 26 जुलाई को आयोजित होने वाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 06:32 AM (IST)
शौर्य दिवस के रूप में  मनेगा कारगिल दिवस
शौर्य दिवस के रूप में मनेगा कारगिल दिवस

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मुख्यालय सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 26 जुलाई को आयोजित होने वाला कारगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों का खाका तैयार कर लिया गया है। तय कार्यक्रम के तहत शौर्य दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूली बच्चों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कारगिल दिवस-शौर्य दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कहा गया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। कारगिल में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं एवं परिजनों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों की रैली भी निकाली जाएगी। जनपद मुख्यालय पौड़ी के अलावा लैंसडोन व कोटद्वार में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी धीराज सिंह ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को शहीदों की वीरांगनाओं को आमंत्रित करने, सम्मानित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डा. एसके बरनवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन सिंह, उप जिलाधिकारी योगेश सिंह, ईओ विनोद शाह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी