उफल्डा व आंचल डेयरी क्षेत्र में अवैध निर्माण ध्वस्त

जागरण संवाददाता श्रीनगर गढ़वाल मंगलवार को उपजिलाधिकारी रविद्र बिष्ट के नेतृत्व में अवैध ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 07:12 PM (IST)
उफल्डा व आंचल डेयरी क्षेत्र में अवैध निर्माण ध्वस्त
उफल्डा व आंचल डेयरी क्षेत्र में अवैध निर्माण ध्वस्त

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: मंगलवार को उपजिलाधिकारी रविद्र बिष्ट के नेतृत्व में अवैध निर्माणों पर हथौड़ा चला। उफल्डा में नेशनल हाईवे के किनारे निर्माणाधीन दुकान को भी ध्वस्त कर दिया गया। आंचल डेयरी क्षेत्र में क्रेशर के सामने एनएच के नीचे की ओर सीमेंट कंक्रीट से बने आठ-दस पिलरों को भी ध्वस्त करने के साथ ही खाद्य गोदाम से आगे की ओर दो खोखे भी हटा दिए गए। पौड़ी चुंगी से लेकर नगरपालिका चौराहे तक हाईवे पर बने फुटपाथ पर दुकान चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पानी की बड़ी-बड़ी प्लास्टिक की चार टंकियों के साथ ही 30 से अधिक क्रेट, बड़ी-बड़ी बल्लियां और 20 पुराने टायर भी जब्त किए गए।

मंगलवार को उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र बिष्ट के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम के साथ नगरपालिका के ट्रैक्टर और तीन छोटे ट्रक के साथ ही एनएच डिवीजन की जेसीबी मशीन भी अभियान में शामिल थे। आंचल डेयरी क्षेत्र और उफल्डा में सीमेंट कंक्रीट के बने ऊंचे-ऊंचे पिलरों को भी इसी जेसीबी से ध्वस्त किया गया। पौड़ी चुंगी से पालिका चौराहे तक एनएच पर फुटपाथ के ऊपर सामान रखने वाले दुकानदार भी इस अभियान के निशाने पर रहे। विश्वविद्यालय गेट के सम्मुख एनएच किनारे नाली के ऊपर सामान रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। फलों के दुकानदारों के क्रेट भी जब्त किए गए। प्रात: 11 बजे से शुरू हुआ यह अभियान दोपहर बाद तीन बजे तक चला। अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने वाली टीम में तहसीलदार सुनील राज, डिप्टी एसपी श्यामदत्त नौटियाल, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक शशि कुमार पंवार, एनएच डिवजीन के सहायक अभियंता भी शामिल थे। एसएसआइ रणवीर रमोला के नेतृत्व में पुलिस बल भी साथ था।

chat bot
आपका साथी