मृतक के स्वजनों को मुआवजा दे सरकार

महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रंजना रावत ने गुलदार के हमले में मारे गए नैनीडांडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम केलधार निवासी धीरज सिंह के स्वजनों को पचास लाख का मुआवजा देने की मांग सरकार से की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:39 PM (IST)
मृतक के स्वजनों को मुआवजा दे सरकार
मृतक के स्वजनों को मुआवजा दे सरकार

कोटद्वार: महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रंजना रावत ने गुलदार के हमले में मारे गए नैनीडांडा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम केलधार निवासी धीरज सिंह के स्वजनों को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग सरकार से की।

शनिवार को धीरज सिंह के आवास में स्वजनों को सांत्वना देने पहुंची रंजना ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि आज जंगली जानवर घर के आंगन में पहुंचने लगे हैं। सरकार की ओर से जंगली जानवरों को बस्ती की ओर आने से रोकने के लिए आज तक कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर कदम पर साथ रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में लेने की मांग भी की। इस मौके पर ग्रामसभा ल्वींठा के प्रधान शिशुपाल सिंह रावत, कांग्रेस नेता धीरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी