गोशाला की गायों को खिलाया मीठा चावल

श्रीनगर गढ़वाल अलकनंदा नदी किनारे नया बस अड्डा परिसर में संचालित गो धाम की गायों को मीठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 06:17 AM (IST)
गोशाला की गायों को  खिलाया मीठा चावल
गोशाला की गायों को खिलाया मीठा चावल

श्रीनगर गढ़वाल : अलकनंदा नदी किनारे नया बस अड्डा परिसर में संचालित गो धाम की गायों को मीठे चावल का भोजन कराया गया। लॉकडाउन अवधि में इस गोशाला में रखी गयी 50 से अधिक गायों के भोजन को लेकर नागेश्वर महादेव मंदिर के महंत नितिन पुरी के सानिध्य में गो भक्तों की ओर से यह पहल की गयी।

नगरपालिका सभासद अनूप बहुगुणा और डॉ. विनीत पोस्ती के नेतृत्व में शहर में बेसहारा घूम रही गायों को भी प्रतिदिन सांय भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसमें क्षेत्र के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी सहयोग कर रहे हैं। अनूप बहुगुणा, विनीत पोस्ती के साथ ही दीपक उनियाल, शिवांगी बहुगुणा युवाओं की यह टीम प्रतिदिन 25 किलो चावल की खिचड़ी बनाकर गायों को खिलाते हैं। 20 किलो आटे को गूंथकर भी प्रतिदिन गायों को खिलाया जा रहा है। आवारा कुत्तों के भोजन की भी व्यवस्था इन युवाओं की ओर से प्रतिदिन की जा रही है। इसके लिए यह युवा प्रतिदिन कम से कम दस पैकेट बिस्किट कुत्तों को खिला रहे हैं। क्षेत्र की जनता ने इस पहल की भरपूर सराहना भी की। (जासं)

chat bot
आपका साथी