करियर बनवाने में छात्रों को पूरा सहयोग

जागरण संवाददाता श्रीनगर गढ़वाल श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी के नवनियुक्त कुलसचि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:12 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:14 PM (IST)
करियर बनवाने में छात्रों को पूरा सहयोग
करियर बनवाने में छात्रों को पूरा सहयोग

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी के नवनियुक्त कुलसचिव प्रो. मोहन सिंह पंवार का श्रीनगर के टूरिस्ट विश्राम गृह सभागार में अभिनंदन किया गया। पत्रकार डा. भरत झुनझुनवाला, पूर्व वन संरक्षक प्रवीण थपलियाल, रोटरी अलकनंदा वैली के महासचिव वेदव्रत शर्मा ने आयोजकों की ओर से प्रो. पंवार को शाल ओढाकर और सम्मान पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर में भूगोल विभाग के प्रोफेसर डा. मोहन सिंह पंवार लगभग एक सप्ताह पूर्व ही श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव पद पर नियुक्त हुए हैं।

मुख्य अतिथि भरत झुनझुनवाला ने कहा कि प्रो. पंवार युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने में सहयोगी बनेंगे। पूर्व वन संरक्षक प्रवीण थपलियाल ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं को गांवों में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य करते हुए शोध कार्यों को बढ़ावा देना होगा। प्रोफेसर डा. मोहन सिंह पंवार ने कहा कि कुलसचिव पद पर कार्य करते हुए छात्रों को बेहतर करियर बनवाने में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा। नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष विपिन मैठाणी ने कहा कि प्रो. पंवार बेहतर शिक्षक होने के साथ ही एक कर्मठ सामाजिक कार्यकत्र्ता भी हैं।

इस मौके पर अदिति स्मृति न्यास के सचिव गिरीश पैन्यूली, व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, साईं सगठन के अध्यक्ष डा. डीपी तोमर, हिमालय बचाओ आंदोलन के समीर रतूड़ी , डा. आलोक सागर, प्रो. एलपी लखेड़ा, गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेमबल्लभ नैथानी, जयप्रकाश बड़थ्वाल, दीप्ति सेमवाल, प्रियंका नेगी, पवन सिंह आदि उपस्थित थे। डा. अरविद दरमोड़ा ने समारोह का संचालन किया।

chat bot
आपका साथी