फुटबाल कोच मोतीलाल जैन के निधन से खिलाड़ी शोकाकुल

अपने समय के प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी रहे और भारतीय खेल प्राधिकरण से मुख्य फुटबाल प्रशिक्षक के पद से सेवानिवृत्त मोतीलाल जैन के आकस्मिक निधन से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में शोक छा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 04:44 PM (IST)
फुटबाल कोच मोतीलाल जैन के निधन से खिलाड़ी शोकाकुल
फुटबाल कोच मोतीलाल जैन के निधन से खिलाड़ी शोकाकुल

श्रीनगर गढ़वाल : अपने समय के प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी रहे और भारतीय खेल प्राधिकरण से मुख्य फुटबाल प्रशिक्षक के पद से सेवानिवृत्त मोतीलाल जैन के आकस्मिक निधन से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में शोक छा गया। काशीपुर स्पो‌र्ट्स सेंटर से सेवानिवृत्त होने के बाद वर्तमान में वह कोटद्वार में रह रहे थे। बीते गुरुवार को तबियत खराब होने पर उनके परिजन उन्हें जब जौलीग्रांट अस्पताल ले जा रहे थे तो हरिद्वार के नजदीक उन्होंने दम तोड़ दिया। श्रीनगर काला रोड के निवासी प्रसिद्ध् खिलाड़ी मोतीलाल जैन के निधन से खेल जगत में शोक भी छा गया। शनिवार को खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने शोक बैठक कर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रदेश की पहली बालिका फुटबाल टीम बनाने का श्रेय भी बतौर फुटबाल कोच मोतीलाल जैन को मिला। शोक बैठक में वक्ताओं ने बतौर फुटबाल खिलाड़ी उनके खेल जीवन का स्मरण करते हुए कहा कि फुटबाल खिलाड़ी और फुटबाल कोच के रूप में वह हमेशा याद रखे जाएंगे। मृतक आत्मा के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया। (जासं)

chat bot
आपका साथी