रोडवेज से श्रीनगर पहुंची आठ सवारियां

गुरुवार को श्रीनगर से ऋषिकेश के लिए पहली बस सुबह नौ बजे से चलाई गई। जिसमें ऋषिकेश के लिए तीन यात्री सवार हुए। वहीं देहरादून से दोपहर दो बजे श्रीनगर के लिए चलने वाली रोडवेज से आठ सवारियां श्रीनगर पहुंचीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 07:01 PM (IST)
रोडवेज से श्रीनगर पहुंची आठ सवारियां
रोडवेज से श्रीनगर पहुंची आठ सवारियां

श्रीनगर गढ़वाल: तीन महीनों बाद गुरुवार से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो जाने से श्रीनगर रोडवेज डिपो परिसर में रोडवेज बसों का आना-जाना शुरू हो गया। गुरुवार को श्रीनगर से ऋषिकेश के लिए पहली बस सुबह नौ बजे से चलाई गई। जिसमें ऋषिकेश के लिए तीन यात्री सवार हुए। वहीं देहरादून से दोपहर दो बजे श्रीनगर के लिए चलने वाली रोडवेज से आठ सवारियां श्रीनगर पहुंचीं। यह बस सांय लगभग सात बजे श्रीनगर पहुंची। श्रीनगर रोडवेज डिपो प्रभारी अशोक काला ने बताया कि शुक्रवार को सुबह छह बजे और फिर सात बजे श्रीनगर से देहरादून के लिए रोडवेज बसों का संचालन होगा। गुरुवार को पहले की भांति यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम तो थी लेकिन रोडवेज बस सेवा शुरू हो जाने से लोगों को अब आने-जाने की काफी सुविधा भी मिलेगी। रोडवेज बसों में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने को लेकर लगभग 65 प्रतिशत यात्री किराए में बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे श्रीनगर से ऋषिकेश का किराया अब 330 रुपए हो गया है जो पहले 205 रुपए था। श्रीनगर से देहरादून का किराया भी 430 रुपए हो गया है जो पहले 265 रुपए था। (जासं)

chat bot
आपका साथी