प्राथमिकता के आधार पर होंगे कार्य: डीएम

संवाद सहयोगी पौड़ी मंडल मुख्यालय स्थित आयुक्त सभागार में लोक योजना अभियान सबकी योजना सबका वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 07:48 PM (IST)
प्राथमिकता के आधार पर होंगे कार्य: डीएम
प्राथमिकता के आधार पर होंगे कार्य: डीएम

संवाद सहयोगी, पौड़ी: मंडल मुख्यालय स्थित आयुक्त सभागार में लोक योजना अभियान, सबकी योजना सबका विकास के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अधिकारियों ने मिशन अंत्योदय सर्वे व जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम) निर्माण कार्य को सफल बनाने के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने कहा कि कार्यो को प्राथमिकता के अनुसार किया जाएगा।

मंगलवार को आयुक्त सभागार में आयोजित कार्यशाला में डीएम पौड़ी धीराज गब्र्याल ने सर्वेक्षण कार्य में सभी रेखीय विभागों के अलावा खंड विकास अधिकारियों की भूमिका को अहम बताया। डीएम ने सभी बीडीओ को सर्वेक्षण के कार्य को तेजी के साथ करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि गांव के विकास के लिए शुरू की गई मिशन अंत्योदय के तहत सभी ग्राम सभाओं की योजनाएं, सुविधाएं, आर्थिक आजीविका आदि को ध्यान में रखते हुए सर्वे कार्य शुरू होगा। कहा कि सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं और विभागों की ओर से तैयार प्लान में अंतर का गहनता से सर्वें किया जाएगा। कहा कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठकों में भी इस विषय पर मंथन किया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर विकास योजनाओं के लिए वास्तविक स्तर पर बजट की स्थिति भी तैयार की जाएगी। जिस योजना को पहले तैयार किया जाना है, उसी के लिए बजट आवंटित किया जाएगा। जिस कार्य की जरूरत पहले होगी उसे ही वरीयता दी जाएगी। डीएम ने कहा कि सर्वे 2 दिसंबर से 2 मार्च 2020 तक संचालित होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान ने बताया कि सर्वेक्षण के तहत सभी कार्य ई-प्रणाली पर आधारित होंगे। जिले के सभी ग्राम सभाओं में होने वाले इस सर्वे में बुनियादी सुविधाओं का मुल्यांकन किया जाएगा, जिसमें बिजली, पानी, शौचालय, स्वच्छता आदि शामिल हैं। इस मौके पर सीडीओ हिमांशु खुराना, परियोजना निदेशक एसएस शर्मा, सहायक परियोजना निदेशक सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी