कर्मचारी पर कार्रवाई न होने पर पार्षद नाराज

संवाद सहयोगी कोटद्वार पार्षद से अभद्रता के मामले में अभी तक महिला कर्मचारी के खिलाफ कोई क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:43 PM (IST)
कर्मचारी पर कार्रवाई न होने पर पार्षद नाराज
कर्मचारी पर कार्रवाई न होने पर पार्षद नाराज

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : पार्षद से अभद्रता के मामले में अभी तक महिला कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर पार्षदों ने नाराजगी जताई है। पार्षदों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर आरोपित महिला कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग उठाई।

पार्षदों का कहना था कि वार्ड नंबर-20 की पार्षद विजेता रावत बीती पांच फरवरी को पदमपुर डाकघर में पासबुक के संबंध में जानकारी करने गई थी। आरोप था कि डाकघर में मौजूद एक महिला कर्मचारी ने उनके साथ अभद्रता व गाली-गलौज शुरू कर दी। अन्य लोगों ने मामला शांत कराया था। कहा कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने महिला कर्मचारी के खिलाफ थाने में तहरीर देने के साथ ही डाक निरीक्षक के समक्ष भी अपना पक्ष रखा था, लेकिन अभी तक उक्त कर्मचारी के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इससे पार्षदों में रोष व्याप्त है। उपजिलाधिकारी ने पार्षदों को डाक निरीक्षक से वार्ता करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान गीता नेगी, मनीष भट्ट, कविता मित्तल, नईम अहमद, अनिल रावत, कमल नेगी, मीनाक्षी कोटनाला व आशा चौहान आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी