चालान चिट में समय व स्थान बदले जाने की होगी जांच

संवाद सहयोगी, पौड़ी: चालान चिट में समय व स्थान बदले जाने के प्रकरण में एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:19 AM (IST)
चालान चिट में समय व स्थान बदले जाने की होगी जांच
चालान चिट में समय व स्थान बदले जाने की होगी जांच

संवाद सहयोगी, पौड़ी: चालान चिट में समय व स्थान बदले जाने के प्रकरण में एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने जांच कराए जाने की बात कही है। इस संबंध में गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर के छात्रों ने एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।

बीते 31 अक्टूबर को पुलिस ने पौड़ी निवासी विकास का चालान किया था। विकास ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसका चालान शाम साढे़ चार बजे एजेंसी चौक पर किया गया था, लेकिन पुलिस ने चालान चिट में चालान का स्थान खांड्यूसैंण व समय सुबह साढे़ चार बजे लिखा था। जबकि खांड्यूसैंण एजेंसी चौक से करीब सात किमी दूर है। विकास ने यह भी आरोप लगाया था कि जब उसने जगह व समय बदले जाने का विरोध किया तो मौके पर मौजूद एसआइ ने उसके साथ अभद्रता की इसके साथ ही थप्पड़ भी मारा। इस संबंध में बुधवार को छात्रों ने एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव मोहित सिंह व छात्र संघ सचिव गोपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से शिकायत की। छात्रों ने यह भी कहा कि कई बार पुलिसकर्मी स्वयं यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। कार्रवाई सिर्फ आम लोगों पर की जाती है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है। एसएसपी ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी