चतुर्दशी मेले में गगवाड़ा गांव की शिव ध्वजा होगी अर्पित

जागरण संवाददाता पौड़ी गगवाड़स्यूं घाटी में सात नवंबर से आयोजित होने वाले बैकुंठ चतुद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:28 AM (IST)
चतुर्दशी मेले में गगवाड़ा गांव की शिव ध्वजा होगी अर्पित
चतुर्दशी मेले में गगवाड़ा गांव की शिव ध्वजा होगी अर्पित

जागरण संवाददाता, पौड़ी : गगवाड़स्यूं घाटी में सात नवंबर से आयोजित होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेले में इस बार क्षेत्र के गगवाड़ा गांव की शिव ध्वजा सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर बलोड़ी में अर्पित की जाएगी। इसके लिए मंदिर समिति की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस धार्मिक आयोजन में महिला मंगल दलों के कार्यक्रम भी आकर्षण रहेंगे।

सिद्वपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर समिति के सचिव जगत किशोर बड़थ्वाल ने बताया कि गगवाड़स्यू घाटी में हर वर्ष आयोजित होने वाले धार्मिक मेले में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से शिव ध्वजा मंदिर में अर्पित की जाती है। उन्होंने बताया कि 2016 में उज्याड़ी गांव द्वारा 48 फीट, 2017 में तमलाग गांव की ओर से 54 फीट, 2018 में गहड़गांव ने 58 फीट की शिव ध्वजा लाई गई, जिसे धार्मिक आयोजन के दौरान मंदिर में चढ़ाया गया। मंदिर समिति के सचिव बड़थ्वाल ने बताया कि इस बार क्षेत्र के गगवाड़ा गांव की ओर से करीब 62 फीट लंबा शिव ध्वजा मंदिर में चढ़ाई जाएगी। कहा कि पूरी विधि विधान के साथ मंदिर में ध्वज चढ़ाए जाएंगे तथा पुरानी ध्वजा को वही लोग उतारेंगे जिन्होंने पहले वर्ष ध्वज चढ़ाया। उन्होंने बताया कि धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ।

chat bot
आपका साथी