कोटद्वार का राजधानी से संपर्क कटा, यात्री परेशान

क्षेत्र में बीते चार दिनों से समय-समय पर हो रही बारिश के कारण लालढांग मार्ग बंद हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:14 AM (IST)
कोटद्वार का राजधानी से संपर्क कटा, यात्री परेशान
कोटद्वार का राजधानी से संपर्क कटा, यात्री परेशान

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: क्षेत्र में बीते चार दिनों से समय-समय पर हो रही बारिश के कारण लालढांग-चिलरखाल वन मोटर मार्ग पर यातायात बंद हो गया है। सोमवार सुबह यात्रियों को लेकर निकली परिवहन निगम की बस को सिगड्डी से वापस लौटना पड़ा।

परिवहन निगम की बसें वर्तमान में लालढांग-चिलरखाल मार्ग से होते हुए हरिद्वार व देहरादून के लिए संचालित की जा रही हैं। बारिश के कारण लालढांगग-चिलरखाल वन मोटर मार्ग पर बरसाती नाले उफान पर आने गए हैं, जिससे इस मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। सोमवार को कोटद्वार से देहरादून के लिए निकली उत्तराखंड परिवहन निगम की बस को सिगड्डी से वापस लौट आई। यह तय है कि बरसात में कोटद्वार से हरिद्वार व देहरादून बसों का संचालन नहीं हो सकेगा।

इधर, सोमवार को निगम के कोटद्वार डिपो से श्रीनगर की बस में 17, धुमाकोट को दस, रिखणीखाल को 11, लैंसडौन को छह, झंडीचौड़ को 18 व जमेली के लिए सात यात्रियों ने सफर किया। एआरएम टीकाराम आदित्य ने बताया कि हरिद्वार, देहरादून को छोड़ अन्य मार्गों पर बसों का संचालन किया गया।

chat bot
आपका साथी