अमन, अमित व शुभम की टीम ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, पौड़ी : विकास खंड कोट की ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 07:12 PM (IST)
अमन, अमित व शुभम  की टीम ने मारी बाजी
अमन, अमित व शुभम की टीम ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, पौड़ी : विकास खंड कोट की ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जीआइसी खोलाचौंरी, कोट, ¨घडवाड़ा, जामलाखाल, मसाणगांव, जामलाखाल, देवप्रयाग, कमलपुर, सबदरखाल व मुछियाली की टीमों ने प्रतिभाग किया।

विकास खंड कोट के ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ एसएस यादव ने ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों के चहुंमुखी विकास में अहम होता है। उन्होंने छात्रों को प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में जीआइसी खोलाचौंरी के अमन, अमित व शुभम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर स्थान पक्का किया। प्रतियोगिता में जीआइसी जामलाखाल के साक्षी पंवार, विमल व सुगम द्वितीय व जीआइसी ¨घडवाडा के आरती, श्वेता व नीरज की टीम तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रमेश कुमार ¨सह व संचालन चंद्र प्रकाश ने किया। एसपी अवस्थी, पार्थसारथी काला, सुरेश आर्य, मिथिलेश कुमार, रंजन रावत, जितेंद्र राणा, अनवर अहमद सिद्दीकी, रश्मि सेमवाल, आरती गुसाईं व विद्योत्तमावती ने प्रतियागिता के आयोजन में सहभागिता निभाई। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक वीरेंद्र खंकरियाल, संजय कुमार, पुष्कर चौहान, अनिल शाह, बीके जोशी, अर¨वद खंडूड़ी, रवींद्र प्रताप ¨सह, प्रशांत पुरी, विपिन रावत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी