गैंगस्टर एक्ट में लापरवाही पर थानाध्यक्षों पर होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी पौड़ी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने गैंगस्टर कार्रवाई में गंभीरता न बरते जाने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 05:23 PM (IST)
गैंगस्टर एक्ट में लापरवाही पर थानाध्यक्षों पर होगी कार्रवाई
गैंगस्टर एक्ट में लापरवाही पर थानाध्यक्षों पर होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, पौड़ी: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने गैंगस्टर कार्रवाई में गंभीरता न बरते जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। एसएसपी ने साफ तौर पर कहा कि गैंगस्टर कार्रवाई मे लापरवाही पर संबंधित थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चार थानाध्यक्षों को इस संबंध में एक सप्ताह का समय भी दिया गया है।

शुक्रवार को पुलिस लाइन पौड़ी में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आ रही शिकायतों के निस्तारण को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को अधिकारी निर्धारित समय में प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें। एसएसपी ने कहा कि थाना सतपुली, कोटद्वार, धुमाकोट, व लक्ष्मणझूला में थानाध्यक्ष गेंगस्टर एक्ट के प्रति उदासीनता बरत रहें हैं। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में छठ पूजा कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी चर्चा की गई। बैठक में एएसपी पीके राय, सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, सीओ श्रीनगर वंदना वर्मा, सीओ संचार अनूप काला, आरआइ पूरण सिंह तोमर, प्रमोद उनियाल, एसएसआइ श्रीनगर विनय कुमार, संतोष पैथवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी