गुलदार ने महिला को और भीड़ ने गुलदार किया ढेर

By Edited By: Publish:Sat, 07 Jul 2012 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 07 Jul 2012 06:45 PM (IST)
गुलदार ने महिला को और भीड़ ने गुलदार किया ढेर

जागरण प्रतिनिधि, पौड़ी:

गांव में घुसा गुलदार खुद को भीड़ से घिरा देखकर हिंसक हो गया। उसने एक वृद्धा पर हमला कर दिया, अस्पताल में उपचार के वक्त वृद्धा की मौत हो गई। हमले से आक्रोशित भीड़ ने गुलदार को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग की टीम सूचना के काफी देर बाद गांव पहुंची। पौड़ी के प्रभागीय वनाधिकारी एमबी सिंह का कहना कि ग्रामीणों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर ननकोट गांव में यह वाकया हुआ। ननकोट गांव में शनिवार को गब्बर सिंह रावत के खंडहर हो चुके मकान में गुलदार घुस कर घास के बीच छिप गया। पता चलने पर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। टीम के पहुंचने से पहले काफी संख्या में लोग गुलदार को देखने के लिए इकट्ठा हो गए।

खुद को भीड़ से घिरा देख गुलदार ने पास ही खड़ी रामचंद्री देवी (85) पर हमला बोल दिया। इस पर ग्रामीणों ने गुलदार पर लाठी डंडों से हमला किया, कुछ ही देर में गुलदार वहीं ढेर हो गया। इस बीच, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी करने जुट गई, तभी पता चला कि गुलदार ने दम तोड़ दिया। इधर, घायल रामचंद्री देवी को 108 सेवा की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

नागदेव रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी खर्कवाल का कहना है कि भीड़ से बौखलाए गुलदार ने महिला पर हमला किया। इसके बाद ग्रामीणों को समझाने के प्रयास किए गए, लेकिन वह नहीं माने। गुलदार पहले से ही घायल व बीमार था।

'गुलदार पर हमला करने वालों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा नौ के तहत कार्यवाही की जाएगी। '

एमबी सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी