15 हजार किया जाए न्यूनतम वेतन

पौड़ी: जनपद की आशा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये किए जाने समेत विभिन्न म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 06:01 PM (IST)
15 हजार किया जाए न्यूनतम वेतन
15 हजार किया जाए न्यूनतम वेतन

पौड़ी: जनपद की आशा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये किए जाने समेत विभिन्न मांगों के समाधान की मांग की।

भेजे ज्ञापन में बताया कि एनएचएम के तहत देशभर में 10 लाख से अधिक आशा कार्यकर्ता सेवारत हैं। जो स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित 43 प्रकार की सेवाएं प्रदान करती हैं। लेकिन इसके बदले मानदेय नाममात्र का मिलता है। इससे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मांग है कि न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये, पीएफ एवं ईएसआइ के तहत सामाजिक सुरक्षा, योग्यतानुसार आशा कार्यकर्ताओं को रिक्त एएनएम के पदों पर चयन, चिकित्सालयों में विश्राम स्थल का प्रावधान किया जाए। ज्ञापन भेजने वालों में संगठन की जिलाध्यक्ष सुमति थपलियाल, महामंत्री नीमा देवी, सुमति देवी, धनमति, कुसुम पुंडीर, कमला देवी, गायत्री देवी, रश्मि देवी, सीता देवी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी