हैरिटेज को मिला 'फूड केटेगरी' सम्मान

संवाद सहयोगी, कोटद्वार सेंटर आफ साइंस एंड एनवायरमेंट की ओर से आयोजित एक सर्वे में शत प्रतिशत अंक

By Edited By: Publish:Thu, 16 Feb 2017 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 16 Feb 2017 07:44 PM (IST)
हैरिटेज को मिला 'फूड केटेगरी' सम्मान
हैरिटेज को मिला 'फूड केटेगरी' सम्मान

संवाद सहयोगी, कोटद्वार

सेंटर आफ साइंस एंड एनवायरमेंट की ओर से आयोजित एक सर्वे में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर कोटद्वार की हैरिटेज एकेडमी ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विद्यालय को 'ग्रीन अवार्ड' से नवाजा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपमाला ¨सह ने बताया कि सेंटर आफ साइंस एंड एनवायरमेंट संस्थान प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर ग्रीन स्कूल अवार्ड का आयोजन करता है। इसके तहत स्कूल के पर्यावरण, पाठ्यक्रम, बच्चो की जागरूकता, स्कूल के डिजाइन, रख-रखाव आदि मानकों पर सर्वे द्वारा किया जाता है। सर्वे के उपरांत ही प्रतिभागी स्कूलों का चयन व उनकी प्रतिभा के आधार पर स्कूलो की रैंकिंग की जाती है और विशेष पुरस्कार दिये जाते हैं। बताया कि इस वर्ष ग्रीन अवार्ड चयन प्रक्रिया मे देश के 3000 स्कूलों ने भाग लिया, जिनमें 800 स्कूलों में संस्था ने सर्वे किया। बताया कि हेरिटेज एकेडमी ने ग्रीन अवार्ड प्रकिया के फूड केटेगरी में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पाया।

chat bot
आपका साथी