जिला जज कैंप को बहाल करने मांग

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: कोटद्वार बार एसोसिएशन ने उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश केएम जोजफ के समक्ष कोट

By Edited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 06:11 PM (IST)
जिला जज कैंप को बहाल करने मांग

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: कोटद्वार बार एसोसिएशन ने उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश केएम जोजफ के समक्ष कोटद्वार में जिला जज कैंप को पुन: बहाल करने की मांग उठाई है।

कोटद्वार बार एसोसिएशन की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड विधि आयोग के अध्यक्ष जगमोहन ¨सह नेगी के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश केएम जोजफ से मुलाकात की है। कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य न्यायाधीश को बताया कि दो वर्ष पूर्व कोटद्वार स्थित जिला जज कैंप को निरस्त कर दिया गया है, इससे वादकारियों को 109 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर पौड़ी जाना पड़ रहा है, जिससे उनका शारीरिक व आर्थिक शोषण हो रहा है। कहा कि कोटद्वार में जिला जज कैंप को पुन: बहाल कर पहले से दर दर भटक रहे वादकारियों को कुछ राहत मिलना स्वाभाविक है। इस दौरान प्रतिनिधमंडल ने मुख्य न्यायाधीश के समक्ष कोटद्वार में जिला जज कैंप को दोबारा बहाल करने की मांग मजबूती से उठाई।

chat bot
आपका साथी