घटिया डामरीकरण के पर ईई का किया घेराव

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर शहर की सड़कों का घटिया डामरीकरण के विरोध में भाजपा कार्यकर्त

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 01:00 AM (IST)
घटिया डामरीकरण के पर ईई का किया घेराव

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर शहर की सड़कों का घटिया डामरीकरण के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को लोनिवि एडीबी डिवीजन पौड़ी के अधिशासी अभियंता का घेराव किया। अधिशासी अभियंता के पहुंचने से पूर्व हनुमान मंदिर रोड और अपर बाजार से डाट पुलिया सड़क तक किए गए घटिया डामरीकरण पर की जा रही लीपापोती का भी भाजपाइयों ने विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया।

रविवार को भाजपा श्रीनगर मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र रावत, पालिका सभासद अनूप बहुगुणा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने डाट पुलिया के समीप लोनिवि एडीबी डिवीजन पौड़ी के अधिशासी अभियंता अनिल ¨सह का घेराव कर सड़कों के घटिया डामरीकरण के खिलाफ तीव्र आक्रोश व्यक्त किया। अधिशासी अभियंता ने कहा था कि डामरीकरण के कार्य को सही करवाया जा रहा है। ठंडे कंक्रीट डामर के बिछाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। जिसे आंदोलित भाजपाइयों ने सही नहीं माना। उनका कहना है कि डामरीकरण को लेकर सुनिश्चित मानकों का पालन ही नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सूरज घिल्डियाल, डांग के प्रधान राकेश डोभाल, प्रदीप मल्ल, अनूप बहुगुणा, सागर अग्रवाल, कुशलानाथ, जयबल्लभ, नवीन बलूनी, धीरेंद्र भंडारी, हुकुम लाल शामिल थे।

उधर भाजपा के श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र रावत के नेतृत्व में भाजपाइयों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर श्रीनगर शहर की छह प्रमुख समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराया। इस मौके पर देवेंद्रमणि मिश्रा, सागर अग्रवाल, प्रमिला भंडारी, प्रदीप मल्ल, धीरेंद्र ¨सह, जयबल्लभ पंत आदि की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

chat bot
आपका साथी