पर्यटक से जोड़ने पर ही बदलेगी पौड़ी की तस्वीर

संवाद सहयोगी, पौड़ी: नगर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाज सेवियों ने पौड़ी के विकास का खाका त

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 07:12 PM (IST)
पर्यटक से जोड़ने पर ही बदलेगी पौड़ी की तस्वीर

संवाद सहयोगी, पौड़ी: नगर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाज सेवियों ने पौड़ी के विकास का खाका तैयार करने पर मंथन किया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन की नींव रखने वाले पौड़ी की राज्य गठन के बाद सरकारों ने लगातार उपेक्षा की है, लेकिन अब नगर क्षेत्र के लोग पौड़ी की और अधिक उपेक्षा सहन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने पौड़ी के विकास का रोडमैप जल्द धरातल पर नहीं उतारे जाने की दशा में आंदोलन की चेतावनी भी दी।

रविवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ओर से आयोजित बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनो व समाज सेवियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष बेनाम ने कहा कि राज्य गठन के 16 वर्ष हो चुके हैं। पौड़ी से तीन पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सरकार में एक काबीना मंत्री व दो संसदीय सचिव हैं, लेकिन फिर भी पौड़ी की लगातार उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पौड़ी के विकास की धुरी सिर्फ पर्यटन पर केंद्रित हो चुकी है। इसक लिए पालिका की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से लगातार पौड़ी को नजरअंदाज किया जा रहा है। दलवीर सिंह नेगी ने कहा कि पौड़ी मंडल मुख्यालय होने के बावजूद यहां की चिकित्सा सेवा लचर बनी हुई है। राम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय विवि की परिधि में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए पौड़ीवासी निशुल्क भूमि देने का प्रस्ताव भेज चुके हैं। इस अवसर पर व्यापार सभा अध्यक्ष देवेंद्र रावत, गंगा प्रसाद उजियाल, गौरी शंकर थपलियाल, यमुना प्रसाद, विजय सिंह नेगी, अरविंद नेगी, विक्रांत रावत, मातंग मलासी, राजकुमार पोरी, विजय शर्मा, कुसुम चमोली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी