विद्युत उपकरण फुंकने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : ग्राम काशीरामपुर तल्ला में ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते एक दर्जन से अधिक

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 05:47 PM (IST)
विद्युत उपकरण फुंकने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : ग्राम काशीरामपुर तल्ला में ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते एक दर्जन से अधिक घरों के विद्युत उपकरण फुंकने पर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।

ग्राम काशीरामपुर तल्ला में ऊर्जा निगम कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर से घरों में आपूíत होने वाली विद्युत लाइन को गलत तरीके से जोड़ दिया गया है। इससे रविवार को करीब दर्जन भर घरों में टीवी, फ्रिज, एसी, पंखे, स्टेबलाइजर, इनर्वटर, एलईडी बल्ब आदि फुंक गए। ग्रामीणों ने काशीरामपुर तल्ला स्थित ट्रांसफार्मर के पास एकत्र होकर धरना-प्रदर्शन किया। विमला देवी ने बताया कि सुबह काम करने के दौरान उनके घर में करंट दौड़ रहा था, जिसकी सूचना देने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा। विभाग ने उनकी सूचना को गंभीरता से नहीं लिया जिस कारण ग्रामीणों के हजारों रुपये के विद्युत उपकरण फुंक गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई व नुकसान की भरपाई की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सूचना मिलने के बाद उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने नायब तहसीलदार सयन ¨सह नेगी को मौका-मुआयना करने निर्देशित किया।

घटनास्थल पर पहुंचे श्री नेगी ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत कराया। धरना-प्रदर्शन करने वालों में काशीरामपुर तल्ला ग्राम प्रधान सुनीता देवी, देवेंद्र ¨सह राणा, भगवान ¨सह बिष्ट, लक्ष्मी देवी, जगत ¨सह, विमला देवी, गबर ¨सह रावत, अजय देवरानी, कुलवंत ¨सह रावत, धनेश्वरी देवी, सरोजनी देवी, मंजू ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी