केंद्र के खिलाफ सड़कों पर उतरी महिला कांग्रेस

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : जिला महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई व छात्रवृत्ति का 149 करोड़ रोकने पर केंद

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 06:27 PM (IST)
केंद्र के खिलाफ सड़कों पर उतरी महिला कांग्रेस

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : जिला महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई व छात्रवृत्ति का 149 करोड़ रोकने पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता केंद्र के खिलाफ जुलूस निकालते हुए तहसील परिसर पहुंचे। यहां उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में केंद्र सरकार को इस संदर्भ में निर्देशित करने की मांग की है।

शनिवार को जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष रंजना रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ¨हदू पंचायती धर्मशाला से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। यहां एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों की 149 करोड़ छात्रवृत्ति की धनराशि रोकी हुई है, जिससे लाखों छात्र पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं। केंद्र सरकार की ओर से राज्यों के लिए बनाई गई बजट की नई आवंटन नीति से उत्तराखंड राज्य को 33 सौ करोड़ का नुकसान हुआ है, जिससे राज्य के विकास की गति प्रभावित हो रही है। वन पर्यावरण कानूनों के कारण पेयजल, सड़क, विद्युत भवन निर्माण आदि योजनाएं लंबित हैं। कार्यकर्ताओं ने राज्य में केंद्र की ओर से लागू जटिल कानूनों का सरलीकरण करने की मांग की है। साथ ही डीजल, पेट्रोल व खाद्य सामग्रियों पर बढ़ती मंहगाई से आहत केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से उनकी मांगों पर केंद्र सरकार को निर्देशित करने की मांग की है। साथ ही जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजना रावत ने प्रधानमंत्री को भी भेजे ज्ञापन में गढ़वाल-बिजनौर सीमा सुखरौ नदी पर क्षतिग्रस्त रेल पुल शीघ्र बनवाने की मांग की है। बताया गया है कि तीन माह से रेल सेवा बाधित है जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर सीता गुप्ता, सुनीता डबराल, प्रियंका माहेश्वरी, सरला रावत, सुनीता, कमला शाह, शहनाज शम्सी, जानकी बुड़ाकोटी, अंजु पुंडीर, रुपन नेगी, अंजना रावत, नीलम रावत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी