खिर्सू ने किया दूसरे दौर में प्रवेश

संवाद सहयोगी, पौड़ी: जनपद की 66वीं शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन सीनियर व जूनियर वर्ग के

By Edited By: Publish:Mon, 22 Aug 2016 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2016 01:01 AM (IST)
खिर्सू ने किया दूसरे दौर में प्रवेश

संवाद सहयोगी, पौड़ी: जनपद की 66वीं शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन सीनियर व जूनियर वर्ग के प्रारंभिक मुकाबले हुए। जिसमें खिर्सू ने पहला मुकाबला जीत दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में खिलाडियों ने कबड्डी व खो-खो में शानदार प्रदर्शन किया।

रविवार को कंडोलिया मैदान में दूसरे दिन की शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ पौड़ी एसएस तोमर ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास में शिक्षा के साथ खेल की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में खिर्सू व पाबौ के बीच खेला गया। जिसमें खिूर्स ने पाबौ को हरा दूसरे दौर में प्रवेश किया। बीरोंखाल ने द्वारीखाल, रिखणीखाल ने पौड़ी, कोट ने कल्जीखाल, एकेश्वर ने दुगड्डा, यमकेश्वर ने पोखड़ा व नैनीडांडा ने जहरीखाल को पराजित किया। बालिका वर्ग में द्वारीखाल ने थलीसैण, खिर्सू ने बीरोंखाल, रिखणीखाल ने कोट और जहरीखाल ने एकेश्वर को हराया। सब जूनियर बालक वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में एकेश्वर ने रिखणीखाल व दूसरे में एकेश्वर ने पौड़ी को मात दी। बालिका वर्ग में पौड़ी ने दुगड्डा को हराया। जूनियर बालक वर्ग में रिखण्ीखाल ने बीरोंखाल, पोखड़ा ने कल्जीखाल, पौड़ी ने द्वारीखाल, दुगड्डा ने खिर्सू को मुकाबले से बाहर किया। खो-खो जूनियर बालक वर्ग में दुगड्डा ने रिखणीखाल, पाबौ ने पौड़ी, खिर्सू ने नैनीडांडा, कोट ने एकेश्वर, द्वारीखाल ने कल्जीखाल, दुगड्डा ने पाबौ, पोखड़ा ने कोट, खिर्सू ने बीरोंखाल को पराजित किया। इस अवसर पर अनूप रावत, रचना, बबीता रावत, कमल उप्रेती, योगंबर सिंह, मनोहर चमोली, विमल जुयाल, जितेंद्र राय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी