डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल को किया याद

कोटद्वार: साहित्यांचल संस्था की ओर से आयोजित स्मृति समारोह में ¨हदी के प्रथम डी. लिट डॉ. पीतांबर दत्

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 07:09 PM (IST)
डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल को किया याद

कोटद्वार: साहित्यांचल संस्था की ओर से आयोजित स्मृति समारोह में ¨हदी के प्रथम डी. लिट डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल, पत्रकार नरेंद्र उनियाल व संस्था संस्थापक रमेश कुमार मिश्र को याद किया गया। इस मौके पर तीनों विभूतियों से जुड़ी कई स्मृतियां साझा की गई।

रविवार को नजीबाबाद रोड स्थित एक वेडिंग पवाइंट राजकीय महाविद्यालय के ¨हदी विभागाध्यक्ष डॉ. एनके ढौंडियाल ने ¨हदी के प्रथम डी. लिट डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल के साहित्य को याद करते हुए उनके अप्रकाशित साहित्य को प्रकाशित करने पर जोर दिया। कहा कि डॉ. बड़थ्वाल स्मृति न्यास बनाकर उनके साहित्य का प्रचार-प्रसार करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को उनके साहित्य से प्रेरणा मिल सके। पूर्व प्रधानाचार्य परमानंद बलोदी ने स्व. नरेंद्र उनियाल को जनोन्मुखी पत्रकार बताते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का जागरूक सिपाही कहा। इस मौके पर नागेंद्र उनियाल, पूर्व प्रधानाचार्य शिव प्रकाश कुकरेती, धर्मवीर ¨सह रावत, डॉ. गणेशमणि त्रिपाठी, कौशल्या जखमोला, मोहिनी नौटियाल, योगंबर ¨सह रावत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी